Bhopal Breaking : भोपाल – अब कैमरे पहन दबिश देगी पुलिस, लाइव देखेंगे अफसर…कानून में बदलाव के बाद मध्य प्रदेश पुलिस अब 1200 बॉडी बर्न कैमरे खरीद रही..
600 लाइव स्ट्रीमिंग कमरे, 600 ऑफलाइन कैमरे खरीदे जाएंगे..सभी जिलों में बटेंगे कैमरे, लाइव रेड भी कर सकेंगे रिकॉर्ड…जिनकी रिकॉर्डिंग फीड पुलिस कंट्रोल रूम में देखी जा सकेगी..
30 कैमरे फिलहाल भोपाल ट्रेफिक पुलिस इस्तेमाल कर रही…यह कैमरे का इस्तेमाल केवल चालानी कार्रवाई के दौरान होता है…
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज हो रही खत्म.
- कैमरों की खरीदारी: मध्य प्रदेश पुलिस 1200 बॉडी वॉर्न कैमरे खरीद रही है। इसमें 600 लाइव स्ट्रीमिंग कैमरे और 600 ऑफलाइन कैमरे शामिल हैं।
- लाइव स्ट्रीमिंग: ये कैमरे लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा के साथ आएंगे, जिससे पुलिस की कार्रवाई को सीधे नियंत्रण कक्ष में देखा जा सकेगा। इससे कार्रवाई की निगरानी की जा सकेगी और किसी भी विवाद या समस्या का तुरंत समाधान किया जा सकेगा।
- ऑफलाइन कैमरे: ऑफलाइन कैमरे उन स्थितियों के लिए होंगे जहां लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिकॉर्डिंग फिर भी की जा सकेगी।
- वितरण और उपयोग: ये कैमरे सभी जिलों में वितरित किए जाएंगे, और पुलिस की रेड और अन्य कार्रवाई के दौरान इस्तेमाल किए जाएंगे। इस प्रणाली के माध्यम से कानून प्रवर्तन की पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाई जाएगी।
- मौजूदा उपयोग: फिलहाल, भोपाल ट्रैफिक पुलिस 30 कैमरों का उपयोग चालानी कार्रवाई के दौरान कर रही है, जो केवल ट्रैफिक उल्लंघनों की रिकॉर्डिंग के लिए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.