Check Webstories
Bhopal Breaking : भोपाल : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का बयान हमारे संवेदनशील और कड़े निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री के निर्णय से कांग्रेस है घबराई….कई राज्यों में कांग्रेस को जनता ने सिरे से कर दिया खारिज …छल कपट झूठ की राजनीति करने का
कांग्रेस का जो प्रयास है या गलत है …भाजपा की सरकार है जो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सक्रियता के साथ काम कर रही है…मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई करने का काम किया…
कटनी मामले पर बोले
इस तरीके की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है लेकिन कांग्रेस वहां जाकर राजनीति करती…कितना भी बड़ा मामला हो लेकिन इस तरीके की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी…दुर्भाग्य तो इस बात का है कि, टीकमगढ़ की घटना में
आरोपी सलीम और लालू खान पीड़ित के साथ अन्याय करते हैं तब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस दिखाई नहीं देती…छतरपुर की घटना में थाने में कार्रवाई हुई तब कांग्रेस की आवाज क्यों नहीं निकली…क्योंकि 24 घंटे आप
तुष्टिकरण की राजनीति करते…आरोपी किसी भी समाज किसी भी जाति किसी भी वर्ग का होगा कानून कानून की तरह काम करता है…सस्ती लोकप्रियता के लिए जीतू पटवारी इस तरीके की काम करतेहैं…क्या जीतू पटवारी में बंगाल के
अंदर जो कुछ हुआ उसे मामले में एक शब्द नहीं बोला…राहुल गांधी प्रियंका गांधी और जिस मामले को लेकर पूरा देश आंदोलन कर रह है उसे मामले में कांग्रेस ने इसलिए नहीं बोला क्योंकि वह बंगाल है…तथाकथित इंडी गठबंधन
Bhopal Breaking
लड़कियां हैं लड़ सकती है का नारा देकर सिर्फ कांग्रेस पार्टी खड़ी हो जाती है…यह हमारी सरकार है इसलिए केरल में आने वाली बाढ़ पर हमें दर्द होता है…यह हमारी संवेदनशीलता है हमने यह नहीं देखा कि वायनाड में सांसद कौन… जनता सब जानती है जनता सारी बातें समझता है इसलिए जनता ने आपका सुपड़ा साफ कर दिया……इनको देश और समाज के लिए काम करने की फुर्सत नहीं है बस तुष्टिकरण की राजनीति करते… स्कूल में जय हिंद बोलने को लेकर कहा की या कोई कानून नहीं है मंत्री की भावना है और जय हिंद बोलने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए… लेकिन ओवैसी ने संसद में जय फलिस्टिन के नारा लगे इसकी चिंता कांग्रेस को नहीं है…अगर मैं भी कानून हाथ पर लूंगा तो मेरे पर भी कार्रवाई होगी … सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर कहां की अपराधी की कोई जाति नहीं होती अपराधी अपराधी होता है… तुष्टिकरण कांग्रेस के खून में हमारे खून में राष्ट्रवाद है… यूथ कांग्रेस के सीएम हाउस गिरा उसको लेकर कहां की बिल्कुल करना चाहिए अगर उनके मन में कोई बात है तो करें सरकार के पास आए हमारे मुख्यमंत्री तुरंत किसी मामले में कार्रवाई करते हैं ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू होगा तो असम ओडिशा जलेगा इसको लेकर कहा की रेपिस्ट को बचाने के लिए पूरे टीएमसी के गुंडे कम पर लग गए हैं… देश को अस्थिर करने के लिए ममता इस तरीके का बयान देती है… देश में कुछ राष्ट्रवादी लोग बैठे हैं जो आपकी इस मानसिकता को नेस्तनाबूद कर देंगे…Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.