Bhopal Breaking : भीषण गर्मी का कहर, 14 चौराहों पर आधी होगी Traffic Signal की टाइमिंग

Bhopal Breaking : भीषण गर्मी का कहर, 14 चौराहों पर आधी होगी Traffic Signal की टाइमिंग

Bhopal Breaking

Bhopal Breaking  : भोपाल : मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का दौर जारी है. नौतपा का आज चौथा दिन है. जिसका असर दिखना शुरु हो गया है. बढ़ते तापमान के कारण एमपी भट्टी की तरह तप रहा है. इसी बीच भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। भीषण गर्मी को देखते हुए

MP Khandwa Fraud : डबल नोट बनाने के चक्कर में फिर आया किसान बहरूपिया तांत्रिक के झांसे में, जब ताला खोला तो मिले गोभी-बैगन…पढ़े पूरी स्टोरी

Bhopal Breaking  : आज से राजधानी भोपाल के 14 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी होगी. 110 सेकंड वाला रेड सिग्नल अब 55 सेकंड का होगा. वाहन चालकों को अधिक समय तक चौराहों पर नहीं रुकना होगा। भोपाल के रोशनपुरा, लालघाटी, ज्योति चौराहा, रेतघाट, भारत माता

Bhopal Breaking : भीषण गर्मी का कहर, 14 चौराहों पर आधी होगी Traffic Signal की टाइमिंग

चौराहा, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा टर्निग, रंगमहल, भोपाल टाकीज, कोर्ट चौराहा, एमपी नगर थाना चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा और व्यापम चौराहा पर रेड सिग्नल की टाइमिंग आधी होगी। गौरतलब है कि प्रदेश का तापमान अर्धशतक के करीब पहुंच गया है. सबसे ज्यादा तापमान

UK Convocation Parade Ceremony : आज उत्तराखंड को मिलेंगे 231 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी….

भिंड और निवाड़ी में 48.7℃ दर्ज हुआ. जबकि दतिया में 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को प्रदेश में तापमान ने सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रदेश के 20 साल के इतिहास में दूसरी बार इतना तापमान दर्ज किया गया है. भोपाल में भी 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: