Bhopal News : भोपाल : भोपाल में जिला प्रशासन की कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही दिल्ली में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद हरकत में आया भोपाल प्रशासन बेसमेंट में संचालित हो रही कोचिंगों पर हो रही कार्रवाई
अनअकैडमी, फिजिक्स वाला, नीट मैटर, दुर्रानी,ओलंपियन सहित कई कोचिंग के बेसमेंट को किया सील दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद भोपाल जिला प्रशासन हरकत में आ गया है
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आठ टीमों को कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए मैदान में उतारा गया हैं,उसी क्रम में आज जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर स्थित कोचिंग हब पहुंची, जहां कोचिंग्स के बेसमेट में चल रही गतिविधियों को बंद कर उन्हे सील करने की
Bhopal News
कार्रवाई की गई। टीम ने स्टेपअप एकेडमी, कौटिल्य एकेडमी, ओरस एकेडमी, अनअकैडमी, दुर्रानी, ओलंपियन के साथ नीट मेंटर कोचिंग के बेसमेंट को सील कर दिया। जांच के दौरान सामने आया कि ओरस अकेडमी कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था। गौरतलब है
कि एमपी नगर जोन 1 और जोन 2 में एमपीएससी, यूपीएससी नीट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर का संचालन होता है। जहां नियम विरुद्ध गतिविधियों की भरमार है। एक कोचिंग क्लासेस में बेसमेंट के बीच
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ तेजी से उभरता प्रदेश, विकास को नई ऊंचाइयां देंगे : रमेन डेका
ही तीन क्लासरूम बनाए गए थे अगर आग लगने या पानी भरने की कोई स्थिति बनती है तो बाहर निकालने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बचता। साथ ही अग्निशमन यंत्र भी यहां मौजूद नहीं थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.