
Bhilai Breaking : चलती ट्रक में लगी भीषण आग....
Bhilai Breaking : भिलाई : नेशनल हाईवे क्रमांक 53 में आज सुबह चलते ट्रक पर कुम्हारी के पास आग लग गई सूचना मिलते ही अग्नि सामान एवं आपातकालीन सेवा ९ दुर्ग की फायर टीम द्वारा तत्काल पहुंचकर आज पर काबू पाया एवं ट्रक को जलने से बचाया कुम्हारी थाना क्षेत्र मामले है
नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर आज सुबह कुम्हारी के पास एक ट्रक में आग लग गई।
घटना का विवरण: आग लगने की सूचना मिलते ही दुर्ग की अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन सेवा की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
प्रभाव: फायर टीम ने ट्रक को जलने से बचा लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
यह घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र में हुई और अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सका।