
CGMSC Scam: सीजीएमएससी के 421 करोड़ रुपए के घोटाले में बड़ी कार्रवाई, EOW ने 18 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
Bharatmala Scam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना से जुड़े 220 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले की जांच ने जोर पकड़ लिया है। शुक्रवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने रायपुर के तेलीबांधा में स्थित दशमेश बिल्डर्स के कार्यालय में छापेमारी की। यह कार्यालय 25 अप्रैल को पहले ही सील हो चुका था। आज जांच टीम ने वहां मौजूद दस्तावेजों की गहन पड़ताल की।
Bharatmala Scam: दशमेश इंस्टावेंचर प्राइवेट लिमिटेड नाम की इस कंपनी में गिरफ्तार आरोपी हरमीत सिंह खनूजा और भावना कुर्रे साझेदार हैं। भावना कुर्रे अभनपुर के तत्कालीन तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की पत्नी हैं।
Bharatmala Scam: इससे पहले, 25 अप्रैल को EOW और ACB ने मिलकर रायपुर और दुर्ग जिले के 18 से 20 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में अब तक चार लोग—हरमीत खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन—गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन सभी को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.