
Bharatmala Project Scam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जमीन मुआवजे में हुए कथित घोटाले की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने संयुक्त रूप से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 20 स्थानों पर छापेमारी की।
Bharatmala Project Scam: किन क्षेत्रों में हुई कार्रवाई?
रायपुर, दुर्ग, भिलाई, आरंग सहित कई जिलों में ACB और EOW की संयुक्त टीमों ने छापे मारे। इस दौरान भारतमाला योजना से जुड़े दस्तावेजों और सबूतों की गहन जांच की गई। तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, आरआई और अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर यह कार्रवाई जारी है।.
Bharatmala Project Scam: क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट?
भारतमाला प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी सड़क विकास योजना है, जिसका उद्देश्य देशभर में सड़कों का निर्माण और विस्तार करना है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत हुए कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितता के गंभीर आरोप सामने आए हैं। कुछ अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्य में लापरवाही और घोटाले के आरोप हैं, जिनकी जांच एजेंसियां अब गहराई से कर रही हैं।