
Betul News : जिला अस्पताल में छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, अज्ञात युवक ने दो दिन पहले किया था भर्ती
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Betul News : जिला अस्पताल में छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, अज्ञात युवक ने दो दिन पहले किया था भर्ती
बैतूल। Betul News : जिला अस्पताल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका को दो दिन पहले एक अज्ञात युवक ने अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में युवक को छात्रा को ऑटो से लाते हुए देखा गया है।
मृतका की पहचान शोभा कवडे के रूप में हुई है, जो बैतूल जिले के पाथाखेड़ा की निवासी थी। शोभा एमएससी की पढ़ाई के लिए नर्मदापुरम जिले में रह रही थी और पिछले एक साल से अपने परिवार के संपर्क में नहीं थी।
अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में युवक को ऑटो से शोभा को लाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद वे अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि शोभा की मौत की असली वजह सामने आ सके। मामले में जल्द ही अहम खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।