
Betul MP News : बीयर लवर सावधान : बोतल में निकली मरी हुई छिपकली, वीडियो वायरल
Betul MP News : बैतूल : मध्य प्रदेश के मुलताई क्षेत्र में शराब की दुकान पर एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक उपभोक्ता ने जब दुकान से खरीदी गई बीयर की बोतल खोली, तो उसमें मरी हुई
छिपकली पाई गई। यह घटना उस समय और बढ़ गई जब उपभोक्ता ने इस बारे में दुकान के कर्मचारियों को बताया और वहां नोकझोंक शुरू हो गई। उपभोक्ता ने इस गम्भीर मामले की शिकायत अब आबकारी विभाग में की है।
दरअसल मिली जानकारी अनुसार ग्राहक ने बीयर की बोतल में अजीब गंध महसूस की, और ध्यान से देखने पर उसमें मरी हुई छिपकली तैरती मिली। उपभोक्ता यह बोतल लेकर जब शराब दुकान पहुंचा,
तो उसने वहां इस गंभीर समस्या को उठाया। इस पर दुकान के कर्मचारियों और ग्राहक के बीच बहस शुरू हो गई। कर्मचारियों ने ग्राहक की शिकायत को अनदेखा करते हुए उसे खरी-खोटी
Betul MP News
सुनाई और गाली-गलौच तक की नौबत आ गई। ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे यह घटना तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बीयर की बोतल उसी
दुकान से खरीदी गई थी। इसके बाद लोगों ने शराब दुकान की गतिविधियों पर सवाल उठाए, और दुकान के मालिक और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए। वहीं शिकायत के बाद आबकारी विभाग ने जांच की बात कही है।
Ganesh Chaturthi 2024 : घर-घर पधारेंगे गजानन : कल से देशभर में गूंजेंगी गणपति बप्पा मोरिया….