
Bemetara breaking : नगरी निकाय चुनाव से पहले भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद....
बेमेतरा : Bemetara breaking : अमित शराब परिवहन करते सिटी कोतवाली व आबकारी की टीम ने पकड़ी…..लगभग 7 सौ 70 से ऊपर शराब की पेटी…..।कंटेनर मध्य प्रदेश के पासिंग गाड़ी…..
Bemetara breaking : मध्य रात्रि अवैध तरीके से शराब का परिवहन किया जा रहा था…..कंटेनर के अंदर फोम के पीछे छुपा कर कर रहा परिवहन…..।नगरी निकाय चुनाव के ठीक तीन दिन पहले अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा…..
कंटेनर के साथ दो व्यक्ति थे…..अब शराब मामले में आपकारी विभाग चुप्पी सादी हुई है…..आखिर भारी मात्रा में शराब किसका है कहां से आया है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है…..
पूरा मामला
बेमेतरा में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर जब्त किया है, जिसमें 770 से अधिक शराब की पेटियां बरामद की गई हैं।
गुप्त तरीके से हो रहा था शराब परिवहन
मध्य प्रदेश पासिंग कंटेनर में फोम के पीछे छिपाकर शराब लाई जा रही थी।
मध्य रात्रि में यह अवैध खेप पकड़ी गई, जो चुनाव से पहले कई सवाल खड़े कर रही है।
कंटेनर में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
शराब किसकी और कहां से आई? बड़ा सवाल!
यह खेप कहां से आई और किन प्रभावशाली लोगों से जुड़ी हो सकती है, यह अभी रहस्य बना हुआ है।
आबकारी विभाग की चुप्पी भी कई संदेह खड़े कर रही है, जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है।
चुनाव से पहले साजिश?
नगरी निकाय चुनाव से सिर्फ तीन दिन पहले इस तरह की बड़ी बरामदगी कई संकेत दे रही है। क्या यह चुनाव को प्रभावित करने की साजिश थी? क्या प्रशासन जल्द ही बड़े नामों का खुलासा करेगा?
4 thoughts on “Bemetara breaking : नगरी निकाय चुनाव से पहले भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद….”