सड़क पर पलटा बीयर से भरा ट्रक, ड्राइवर केबिन में फंसा रहा और भीड़ बोतल लूटने में जुटी रही, देखें वीडियो
Beer Delivery Truck Crash: मुंबई। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के वालूज इलाके में शनिवार सुबह रांजणगाव रोड पर बीयर से भरा एक ट्रक डिलीवरी के लिए जा रहा था कि अचानक पलट गया। रास्ते में एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश करते हुए ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाई, लेकिन नियंत्रण खोने के कारण ट्रक पलट गया। इस हादसे में सड़क पर बीयर की बोतलें बिखर गईं।
Beer Delivery Truck Crash: हादसे के समय ट्रक का केबिन दब गया और चालक उसमें फंस गया। इसके बावजूद कुछ लोग चालक को बाहर निकालने के बजाय बीयर के डिब्बे उठाने में लग गए। सड़क पर ही बीयर की लूट मची गई। आसपास से गुजर रहे लोग भी बोतलों को उठाने में जुट गए।
Beer Delivery Truck Crash: घटना की सूचना कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वालूज एमआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत भीड़ को नियंत्रित किया और घायल चालक को ट्रक के केबिन से निकालने की कोशिश शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि चालक को सुरक्षित बाहर लिया गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






