
BCCI New Rule: अब मैच रद्द होने की संभावना होगी कम, BCCI ने किया बड़ा नियम बदलाव, जानिए
BCCI New Rule: नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में बारिश और मानसून के कारण कई मैच प्रभावित हुए हैं। अब तक टूर्नामेंट में 61 मैच खेले जा चुके हैं और लीग स्टेज के केवल 9 मुकाबले बचे हैं। बारिश के कारण तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं, जिससे प्लेऑफ की रेस और भी महत्वपूर्ण हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल के नियमों में बदलाव किया है।
BCCI New Rule: BCCI ने तय किया है कि 20 मई से सभी आईपीएल मैचों में अतिरिक्त इंतजार का समय (Waiting Time) अब 120 मिनट यानी दो घंटे होगा। इससे पहले यह समय केवल 60 मिनट यानी एक घंटा था। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और सभी टीमों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बीसीसीआई ने बताया कि लीग स्टेज के बचे हुए मैचों में भी प्लेऑफ की तरह मैच शुरू करने के लिए अतिरिक्त एक घंटा दिया जाएगा, ताकि बारिश के कारण होने वाली देरी को कम किया जा सके और मैच निष्पक्ष तरीके से खेला जा सके।
BCCI New Rule: प्लेऑफ के लिए वेन्यू का ऐलान
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने प्लेऑफ मैचों के लिए भी वेन्यू घोषित कर दिए हैं। बारिश को ध्यान में रखते हुए फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं क्वालिफायर 2 भी यहीं 1 जून को खेला जाएगा। क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले 29 और 30 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
BCCI New Rule: इस फैसले से उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश और मानसून के कारण होने वाली रुकावटें कम होंगी और आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच बेहतर और रोमांचक तरीके से खेले जाएंगे।