
riyan parag
गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह रन की जीत के बावजूद धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया। यह मुकाबला रविवार को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला गया, जहां राजस्थान ने सीजन का पहला विजय पताका फहराया। आईपीएल ने कहा कि यह टीम का पहला ओवर-रेट उल्लंघन था। नए नियमों के तहत अब निलंबन हटा दिया गया है और जुर्माना व डिमेरिट अंक लागू होंगे। गंभीर अपराध पर ही सख्ती होगी।
राजस्थान ने नीतीश राणा (81) और वानिंदु हसरंगा (4 विकेट) की बदौलत 182/9 बनाए। चेन्नई 176/6 पर सिमट गई। ऋतुराज गायकवाड़ (63) ने संघर्ष किया, पर धोनी (16) सातवें नंबर पर आए और संदीप शर्मा की गेंद पर हेटमायेर के शानदार कैच का शिकार बने। आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बन सके। चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है। राजस्थान अब 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ेगा। इससे पहले हार्दिक पांड्या भी इसी जुर्माने का शिकार हुए थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.