
BCCI Family Rule: Virat Kohli ने BCCI के नए फैमिली रूल पर जताई नाराज़गी, कहा – "परिवार का साथ मिलना मददगार होता है"BCCI Family Rule: Virat Kohli ने BCCI के नए फैमिली रूल पर जताई नाराज़गी, कहा – "परिवार का साथ मिलना मददगार होता है"
BCCI Family Rule: IPL 2025 के लिए BCCI द्वारा बनाए गए नए नियम खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहे हैं। नए नियम के तहत अब किसी भी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य IPL 2025 के दौरान ड्रेसिंग रूम में नहीं जा पाएंगे। यदि फैमिली मेंबर्स अभ्यास या मैच देखना चाहते हैं, तो उन्हें हॉस्पिटेलिटी बॉक्स में बैठकर देखना होगा।
BCCI Family Rule: विराट कोहली ने इस नियम का विरोध करते हुए कहा, “लोगों को समझाना मुश्किल है कि कठिन परिस्थितियों में परिवार का साथ मिलना कितना मददगार होता है। जब भी कोई बड़ी समस्या होती है, तो परिवार के पास जाकर अच्छा महसूस होता है। इस नियम से मैं बहुत निराश हूं।”
BCCI Family Rule: कोहली ने अकेलेपन की समस्या पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता, तो वो चाहता है कि कोई उसके साथ हो, जिससे वह अपनी बातें साझा कर सके। विराट ने कहा, “बाहर कितनी भी दिक्कतें आई हों, लेकिन घर आकर सब नॉर्मल लगने लगता है। मैं ऐसा कोई मौका मिस नहीं करूंगा, जब मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिले।”
फिलहाल कोहली RCB के कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं। RCB का पहला मैच 22 मार्च को KKR से होगा, जो IPL 2025 का ओपनिंग मुकाबला होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.