
Basti UP News
Basti UP News : बस्ती यूपी : झोलाछाप डॉक्टर का आतंक जिले में जारी स्वास्थ्य विभाग मौन। पिपरा गौतम में किराए की दुकान में करता है बसंत मरीजों का इलाज।
चार दिन पहले प्रभावती देवी का झोला छाप डॉक्टर ने किया इलाज। सुई लगाने के दौरान बिगड़ी तबियत झोला छाप डॉक्टर हुआ नदारत।
आनन फानन में परिजन लेकर पहुँचे पाल्हा पीएचसी हालात नाजुक देख किया रेफर। मेडिकल कॉलेज कैली में प्रभावती की इलाज के दौरान हुआ सुधार।
पीड़ित मुख्यमंत्री से लेकर समाधान दिवस तक मे कर चुका है शिकायत। शिकायतकर्ता अरविंद सिंह की शिकायत के बाद भी आज तक नही हुई झोलाछाप डॉक्टर पर कोई कार्यवाही।
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के धौरहरा का रहने वाला है डॉक्टर बसंत।