
Basti UP News : विद्युत विभाग की लापरवाही से गई 2 लोगो की जान
Basti UP News : बस्ती यूपी : जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक गाँव के दो किसानों की खेत मे जाते समय दर्दनाक मौत घटना के समय किसानों के खेतों में लागये गए
किनारे किनारे तार में आचनक से विद्युत प्रवाह होने लगा जैसे ही एक किसान खेत मे जाना चाहा आचनक से कटीले तार की चपेट में आ गया और उसी दौरान
जब दूसरे मौजूद किसान से देखा उसको बचाने के प्रयास में दूसरे किसान को चपेट में ले लिया घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचे दोनो शवो को देख गाँव मे कोहराम मच गया।
पूरा मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के भिखारिया गांव का है कहा खेत के बाड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आने से दो किसानो की दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर दुबौलिया पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना के दौरान भिखरिया गांव निवासी चालिस वर्षीय भलाई यादव बृहस्पतिवार की सुबह गांव के उत्तर दिशा में अपना खेत देखने जा रहे थे। जैसे अपने खेत में घुसने के लिए खेत के चारों तरफ लगायें गये
Basti UP News
कंटीले तार को छूआ उस में प्रवाहित हो रहे ग्यारह हजार वोल्टेज के करंट की चपेट में आ कर तड़पने लगे। पास से ही गांव के किसन लाल 65 वर्ष बचाने के लिए पहुचे की चपेट में आ गये।
गांव के लोगों ने विद्युत लाइन काटने के लिए फोन द्वारा सूचना दिया। लेकिन बार बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठा। खेत के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्टेज का तार गुजरा है।
खेत के मेड पर विद्युत पोल लगा हुआ है। जिसमें लगे अर्थ वायर में करंट उतर रहा था जो की बाड़ से टच था।
गांव के लोग एकडेगवा पदमापुर फिडर पर पहुंच
कर लाइन को बंद करवाया घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस एवं फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।
Maharajganj UP : ढाई करोड़ रुपए की रक्त चंदन की लकड़ी बरामद
घटना की जानकारी पर पहुँचे सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि भिखरिया गाँव मे दो किसानों की करेंट की चपेट में आने की सूचना मिली घटना के दौरान दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुँच गई
दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,दोनो किसान अपने खेत मे काम करने गया था उसी दौरान विद्युत पोल में करेंट उतारने के दौरान एक किसान चपेट में आ गया
इसी दौरान जब दूसरे किसान द्वारा बचाने का किया कि तभी विधुत ने दूसरे किसान को भी अपने चपेट में ले लिया दोनो किसानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।