
Bastar Maa Danteshwari Airport
Bastar Maa Danteshwari Airport : बस्तर अब हवाई सेवाओं के माध्यम से कोलकाता और भुवनेश्वर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा
Bastar Maa Danteshwari Airport : बस्तर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जल्द ही कोलकाता और भुवनेश्वर के इंटरनेशन एयरपोर्ट से जुड़ने जा रहा है, एलायंस एयर इस रूट पर जल्द ही हवाई सेवाएं देने की शुरुवात करेगा फिलहाल नए रूट पर हवाई सेवाओं के लिए एयर एलायंस ने सहमति दे दी है
Dholpur Rajasthan Crime News : 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को कठोर कारावास
Bastar Maa Danteshwari Airport : उड़ीसा के भुवनेश्वर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी चालू होते ही बस्तर में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही बस्तर से विदेश जाने वाले लोगों को आसानी से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी।
बस्तर में नए रूट पर हवाई सेवाओं की शुरुवात 7 जून से शुरू हो जाएगी, दिल्ली- जबलपुर- जगदलपुर- बिलासपुर रूट पर 7 जून से एलायंस एयर के द्वारा हवाई सेवा शुरू की जा रही है
Bastar Maa Danteshwari Airport
जगदलपुर से दिल्ली के लिए यह दूसरी फ्लाइट होगी फिलहाल इंडिया के द्वारा दिल्ली से हैदराबाद होते हुए जगदलपुर के लिए फ्लाइट सेवा प्रदान की जा रही है।
एलायंस एयर के द्वारा अब कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने पर सहमति दी गई है, जल्द ही कोलकाता- बिलासपुर- जगदलपुर -बिलासपुर- कोलकाता रूट पर हफ्ते में एक दिन फ्लाइट सेवा दी जायेगी
Pandit Pradeep Mishra Bayan : बच्चे पैदा करने को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान…
वहीं हैदराबाद-जगदलपुर- भुवनेश्वर -जगदलपुर- हैदराबाद रूट पर भी हफ्ते में एक या दो दिन फ्लाइट सेवा दी जायेगी नए रूट पर हवाई सेवाओं के शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी तो है ही साथ ही पार्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग भी उम्मीद कर रहे है की नए रूट पर हवाई सेवाओं से बस्तर के पर्यटन व्यवसाय को फायदा होगा।