Bastar Kanger Valley National Park : खूबसूरती से भरपूर बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क पर्यटन की दृष्टि से नया आयाम

Bastar Kanger Valley National Park

Bastar Kanger Valley National Park

जगदलपुर तीरथगढ़ ग्लास ब्रिज

Bastar Kanger Valley National Park : नैसर्गिक खूबसूरती से भरपूर बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क में पर्यटन की दृष्टि से एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है……वन विभाग ने बस्तर की जान कहे जाने वाली तीरथगढ़ जलप्रपात के नजदीक ग्लास ब्रिज बनाने का योजना तैयार की है.

Pandit Ravi Shankar Shukla University : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में हंगामा…जानें मामला

Bastar Kanger Valley National Park : यह ब्रिज तीरथगढ़ जलप्रपात के बिल्कुल सामने होगा और इस ब्रिज के माध्यम से खूबसूरत जलप्रपात तीरथगढ़ को पर्यटक नजदीक से देख पाएंगे और उसका लुप्त उठाएंगे. वाइल्ड लाइफ सीसीएफ राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में

तीरथगढ़ एक बड़ा जलप्रपात है. इस जलप्रपात के नजदीक वन विभाग के द्वारा ग्लास ब्रिज बनाये जाने की योजना है. जिस टीम ने राजगीर बिहार में ग्लास ब्रिज बनाया है वही टीम बस्तर भी पहुंचेगी और तीरथगढ़ जलप्रपात के नजदीक सर्वे का काम करेगी.

Bastar Kanger Valley National Park

सर्वे के काम मे कितनी ऊंचाई और कितनी लंबाई का ब्रिज बनेगा इस पर रिसर्च करेगी. और किस तरह का ब्रिज वो प्रपोज़ करेंगे उसके आधार पर तय होगा कि ब्रिज कहाँ बनेगा साथ ही ब्रिज की लागत कितनी होगी. यूं तो बारिश के दिनों में 4 महीनों के लिए कांगेर वैल्ली बंद

Madhya Pradesh : 24 घंटे खुलेंगे मॉल-मार्केट और रेस्टोरेंट, देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी

रहता है. जिसके बाद बाकी के 8 महीने लाखों पर्यटक बस्तर के जलप्रपात को देखने के लिए बस्तर पहुंचते हैं. ग्लास ब्रिज के बनने से पर्यटकों में एक नया आकर्षण देखने को मिलेगा. और जलप्रपात के सामने बनने से लोगों को जलप्रपात की खूबसूरती और भी मनमोहक दिखेगी. और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।

See also  lok sabha election results 2024 : राजनांदगांव में कका के जलवा..... इतने हजार वोट से आगे

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: