
Bastar Goncha festival
Bastar Goncha festival
Bastar Goncha festival : जगदलपुर : जगदलपुर मे गोंचा पर्व की तैयारी जोरो पर है शनिवार को जगरनाथ मंदिर मे चंदन जात्रा कार्यक्रम के साथ इसकी शुरूआत हो गई है…मान्यतानुसार देवस्नान ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को जगन्नाथ स्वामी को चंदन एवं पवित्र जल से स्नान के बाद अस्वस्थ होने से अनसर
Ration Card Renewal : 70 लाख राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन
Bastar Goncha festival : काल के दौरान दर्शन वर्जित होता है. देवस्नान के पूजा विधान जगन्नाथ मंदिर में 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के साथ समाज के सदस्यों द्वारा संपन्न कराया गया. इसके बाद 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी रियासत काल से
Bastar Goncha festival
बस्तर का गोंचा पर्व जगन्नाथपुरी की तरह ही मनाया जाता रहा है. इस बार भी भगवान की रथयात्रा औऱ उत्सव को धूमधाम से मनाने शहर के लोग जोर शोर से जुट गये है. इस पर्व की तैयारी के लिए 4 पहियो वाला गोंचा का खास रथ भी तैयार किया जा रहा है. जगन्नाथ पूरी की तरह
CM Sai Tweet : राज्यपाल से मुलाकात से बाद सीएम साय का ट्वीट…जानें क्या कहां
ही बस्तर मे आषाढ शुक्ल पक्ष व्दितीया को रथयात्रा निकाली जायेगी. वर्षो पुराने इस पर्व को बस्तर मे धूमधाम से मनाया जाता है. रथयात्रा की तैयारी और भगवान जगन्नाथ के स्वागत मे लोग अभी से जुट गये है.
उडीसा के जगन्नाथ पूरी की तर्ज पर मनाया जाने वाला बस्तर का गोंचा पर्व को देखने देश ही नही बल्कि विदेशो से भी बडी संख्या मे सैलानी यंहा पंहुचते है।