
Bastar Breaking
Bastar Breaking
Bastar Breaking : बस्तर : बस्तर संभाग में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है और सूचना तंत्र की जानकारी पर जहा भी नक्सलियों की मौजूदगी होती है वहा जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा जा रहा है है ऐसे में 6 जून को बस्तर , नारायणपुर , दंतेवाड़ा व कोंडागांव जिले से
Bastar Breaking : सयुक्त रूप से जवानों का दल नारायणपुर जिले के मुंगेडी के जंगलों में रवाना किया गया था जहा नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई और 6 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी कामयाबी मिली है….मारे गए नक्सलियों में 3 महिला नक्सली भी शामिल है…….
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया की 6 और 7 जून की मध्य रात को यह ऑपरेशन लांच किया गया था……इस ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा,जगदलपुर की डीआरजी सहित आई टी बी पी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे…….
शुक्रवार की दोपहर को जवानों और नक्सलियों का आमना सामना हुई जिसमे पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नंबर 6 के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई…..
Film City Founder Ramoji Rao : महान् व्यक्ति रामोजी राव की अनकही कहानी….जरुर पढ़े
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया है की इस ऑपरेशन में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए है वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है…..
मारे गए नक्सलियों के कब्जे से 3 नॉट 3 और 315 बोर राइफल ओर 12 बोर की बंदूके जप्त की गई है……साथ ही कहा की ओरछा थाना क्षेत्र के गोबेल, मुंगेड़ी और थुलथुली के जंगल में पूरे दिन कई बार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे 6 नक्सली ढेर हुए और कई नक्सली घायल भी हुए है…..