
Bareilly Crime News ताऊ ने भतीजे को मारी गोली...मौके पर युवक की मौत
बरेली : Bareilly Crime News : उत्तर प्रदेश के भमोरा थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद गांव में एक खौ़फनाक घटना सामने आई, जहां रिश्ते के ताऊ ने अपने भतीजे अखलेश की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त घटी जब अखलेश गली से बाहर निकल रहा था।
घटना के बाद मचा हड़कंप
गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और चार कारतूस भी बरामद किए हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह को लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी ने हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है।
क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षा की मांग
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।