
Bareilly Crime News
Bareilly Crime News
शशांक राठौर, बरेली
Bareilly Crime News : शीशगढ़-धनेटा रोड पर मायके से आ रही विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पति को बंदूक की बट से पीटकर घायल कर दिया और विवाहिता के जेवर लूट लिए।
Bhairon Singh Shekhawat Punyatithi : पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि आज
Bareilly Crime News : इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रात में दुनका चौकी के पास तीन घंटे जाम लगाया। एसएसपी के आश्वासन पर लोगों ने जाम तो खोल दिया पर देर रात तक शव नहीं उठने दे रहे थे।
शाही के गांव बकैनिया वीरपुर निवासी राजकुमार की शादी एक साल पहले शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मलसाखेड़ा निवासी हेमलता से हुई थी। हेमलता (22) सुबह पति के साथ मायके आई थी। शाम 5:30 बजे राजकुमार बाइक से हेमलता को लेकर ससुराल से घर लौट रहे थे।
बताते हैं कि दुनका से बकैनिया के कच्चे रास्ते पर पहुंचते ही पांच-छह बदमाशों ने राजकुमार को बंदूक की बट से ठोकर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
Bareilly Crime News
Deepak Baij big statement : नारायणपुर में 2 बच्चों की मोटर बम से दर्दनाक मौत पर दीपक बैज का बड़ा बयान
बदमाश राजकुमार को पीटने लगे तो हेमलता ने उनको बचाने की कोशिश की। तब बदमाशों ने उसे गोली मार दी। एक गोली सिर में और दूसरी सीने में लगने से हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश उनके जेवर भी लूट ले गए।
थोड़ी देर बाद राहगीरों ने हेमलता को पहचानकर उनके पिता हरीश कुमार को सूचना दी। दोनों गांवों के लोग जुट गए और शाम सात बजे दुनका चौकी के पास जाम लगा दिया।
रात 10 बजे एसएसपी के आश्वासन पर जाम खोल दिया पर शव नहीं उठाने दे रहे थे।इधर, राजकुमार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही इस पूरे मामले पर एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है, जबकि उसका पति घायल है। पति की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस उसका बयान दर्ज कर रिपोर्ट लिखेगी। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.