Barabanki School Bus Accident : स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 3 छात्राओं समेत 4 की दर्दनाक मौत, 25 से ज़्यादा घायल

Barabanki School Bus Accident : स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 3 छात्राओं समेत 4 की दर्दनाक मौत, 25 से ज़्यादा घायल


वरुण सिंह

Barabanki School Bus Accident : बाराबंकी : अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में शैक्षिक भ्रमण से लौट रहे कंपोजिट विद्यालय के 33 बच्चे सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 03 छात्राओं समेत 04 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 25 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बाराबंकी के डीएम व एसपी ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली और घायलो के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Barabanki School Bus Accident : प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतगंज ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय हरक्का के 33 बच्चे सुबह शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ चिड़ियाघर गए थे। शाम के करीब 6 छह बजे जब बच्चे वापस लौट रहे थे तो देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सालारपुर गांव के पास अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं कामिनी, ख़ुशी, मानसी व 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी और 25 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

दर्दनाक हादसे की ख़बर मिलते ही देवा पुलिस मौके पर पहुंची और कई एम्बुलेंस की मदद से घायलो को सीएचसी देवा भेजा। जहां से सभी को ज़िला अस्पताल भेजा गया। जहाँ से तीन बच्चों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मौक़े पर पहुँच कर हालात का जायज़ा लिया। डीएम व एसपी इसके बाद सीएचसी और ज़िला अस्पताल भी पहुँचे और घायलो के समुचित उपचार के लिए चिकित्सकों व सीएमएस को निर्देशित किया।

See also  Road Accident : खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, हादसे में 3 की मौत 8 घायल


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: