
Bank Holiday In May Month : जानें मई महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सभी जरूरी काम
Bank Holiday In May Month :
Bank Holiday In May Month : RBI ने मई महीने में पढ़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की सूची को जारी कर दिया है। देश में अलग अलग जगह में बैंक कुल 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। अगर आप बैंक में अपना खाता खुलवाने जा रहे हैं या बैंक से जुड़ा कोई दूसरा जरूरी काम कराने की योजना बना रहे हैं।
PM Modi West Bengal Speech : हजारों की भीड़ में साधु पर पड़ी PM मोदी की नजर…जानें फिर क्या हुआ….
ऐसे में आपको इन छुट्टियों की सूची पर गौर कर लेना चाहिए। मई में इस दिन बंद रहेंगे बैंक…
मई में कब-कब बैंकों में रहेगी छुट्टी:-
1 मई: महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (मजदूर दिवस)।
8 मई को रवीन्द्र जयंती के अवसर पर कोलकाता के सभी बैंक बंद रहेंगे।
10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया
10 मई को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरु के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
11 मई: दूसरा शनिवार
11 मई को दूसरे शनिवार के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
12 मई को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
16 मई: राज्य दिवस
16 मई को राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक बंद रहेंगे।
19 मई: रविवार
20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024
अप्रैल से जून के बीच होने वाले लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए 20 मई को बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक बंद रहेंगे।
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा
Ujjain Mahakal Mandir : महाकाल मंदिर में 6 दिवसीय सोमयज्ञ का होने जा रहा भव्य शुभारंभ….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.