Bangladesh
Bangladesh: ढाका: बांग्लादेश के चर्चित छात्र नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के दो मुख्य आरोपी भारत के मेघालय में फरार हो गए हैं। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त आयुक्त एसएन नजरुल इस्लाम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया। आरोपी फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख ने मयमनसिंह के हलुआघाट बॉर्डर से अवैध रूप से सीमा पार की और मेघालय के तुरा शहर में छिपे हो सकते हैं।
Bangladesh: पुलिस के अनुसार, सीमा पार करने के बाद आरोपी को ‘पुर्ती’ नाम के व्यक्ति ने रिसीव किया, फिर टैक्सी ड्राइवर ‘सामी’ ने उन्हें तुरा पहुंचाया। अनौपचारिक सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इन दोनों सहयोगियों को भारतीय अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। बांग्लादेश सरकार औपचारिक-अनौपचारिक चैनलों से भारत से संपर्क में है ताकि आरोपी की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण हो सके।
Bangladesh: हादी कौन थे?
32 वर्षीय हादी जुलाई 2024 विद्रोह के प्रमुख चेहरों में से एक थे, जो शेख हसीना सरकार के पतन का कारण बना। वे भारत विरोधी और हसीना सरकार की नीतियों के कट्टर आलोचक थे। फरवरी 2026 चुनाव में ढाका-8 से निर्दलीय उम्मीदवार थे। 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान ढाका में गोली मारकर हमला हुआ, सिंगापुर में 18 दिसंबर को निधन हो गया। उनकी मौत के बाद देशभर में हिंसा भड़की, जिसमें मीडिया हाउस और सांस्कृतिक संस्थानों पर हमले हुए।
हालांकि, मेघालय पुलिस और बीएसएफ ने इस दावे को खारिज किया है। जांच जारी है और अंतरिम सरकार पर न्याय सुनिश्चित करने का दबाव बढ़ रहा है।
