
Ban App
Ban App : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने वाले 40 से अधिक मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें उल्लू, ऑल्ट, बिग शॉट्स, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट और गुलाब जैसे कई चर्चित नाम शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने यह फैसला समाज में फैल रही अश्लीलता पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लिया है।
Ban App : सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ‘इरॉटिक वेब सीरीज’ के नाम पर बिना किसी मॉडरेशन के नग्नता और यौन दृश्य परोसे जा रहे थे। इनमें न तो कोई ठोस कहानी थी, न ही कोई सामाजिक संदेश। इनका एकमात्र उद्देश्य दर्शकों को अश्लील कंटेंट के माध्यम से लुभाना था। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सख्त कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि ये प्लेटफॉर्म्स IT अधिनियम 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294, और महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम 1986 की धारा 4 का उल्लंघन कर रहे थे।
Ban App : इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देशभर के सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को नोटिफिकेशन जारी कर इन प्लेटफॉर्म्स की सार्वजनिक पहुंच तुरंत प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि IT अधिनियम और 2021 के डिजिटल मीडिया नैतिकता कोड के अनुसार ISPs की यह कानूनी जिम्मेदारी है कि वे इस तरह की अवैध और आपत्तिजनक सामग्री को या तो प्लेटफॉर्म से हटाएं या उसकी पहुंच को रोकें।
Ban App : प्रतिबंधित ऐप्स और वेबसाइट्स की सूची में शामिल हैं:
ऑल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकिज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियॉनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स आदि।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.