
Balrampur Update
Balrampur Update
राकेश जाटव, बलरामपुर
Balrampur Update : बलरामपुर जिले के भूताही मोड़ के पास पिकअप एक्सीडेंट में मृत हुए सीएएफ के 2 जवानों को आज कुसमी थाना परिसर में श्रद्धांजलि दी गई।देर रात को यह हादसा हुआ था जिसमे 2 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई है।
UP Muzaffarnagar News : युवक के लिंग परिवर्तन का अजीबो-गरीब मामला….देखें वीडियो
Balrampur Update : आज सुबह एसपी और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके शवों को गृहग्राम भेजने की तैयारी की जा रही है।
झारखंड की सीमा पर स्थित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुनदाग में पुलिस का नया कैम्प स्थापित किया जा रहा है और ये जवान राशन व अन्य सामान लेकर वहीं जा रहे थे तभी रास्ते मे पिकअप वाहन का ब्रेकफेल हो गया
Balrampur Update
और वाहन पेड़ से जा टकराई और खाई में गिर गई।मृतकों में एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल है।एक अन्य जवान को चोट लगी है वहीं वाहन का चालक भी घायल है।
Naxal Network : मध्यप्रदेश में नक्सल नेटवर्क ध्वस्त….
एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि मृतक सीएएफ जवानों का नाम फतेह बहादुर और नारायण प्रसाद है।पुलिस की टीम ने मृतक जवानों को थाना परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद उनके गृहग्राम उत्तरप्रदेश और सीतापुर भेजने की तैयारी कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.