Balrampur breaking : करोड़ो रुपए की ठगी के शिकार हुये ग्रामीण...जानें मामला
Balrampur breaking : बलरामपुर : बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र में करोड़ो रुपए की ठगी के शिकार हुये ग्रामीण । एन्टोफेगस्टा ऐप के माध्यम से लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर हुई ठगी।
ग्रामीणों के अनुसार 30 गांव के लोगों से लगभग 20 करोड़ रुपये की ठगी का है मामला। 50 से की ज्यादा संख्या में ग्रामीणों ने चलगली थाने में की है शिकायत।
ग्रामीणों ने लालच में आकर प्रधानमंत्री आवास तथा खेत में खड़ी फसल गिरवी रखकर दिया था पैसा।
सड़क पर पिटने वाले पार्षद ने बताया अपनी ही जान को खतरा…देखें वीडियो
सड़क पर पिटने वाले पार्षद ने बताया अपनी ही जान को खतरा…देखें वीडियो






