Balrampur Breaking
Balrampur Breaking
Balrampur Breaking : बलरामपुर : बलरामपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में आज एक अजीबोगरीब घटना घटी जहां पर प्राचार्य ने महिला शिक्षिकाओं को ही पीट दिया। प्राचार्य को महिला शिक्षकों का चाय पीना पसंद नहीं था
Balrampur Breaking : और इसी बात पर प्राचार्य ने दो महिला शिक्षकों को थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है वही मामले में अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
सुबह के लगभग 11:00 बज रहे थे महिला शिक्षक अपनी क्लास लेने के बाद चाय पीने के लिए टेबल पर बैठे ही थे कि गुस्से से आगबबूला प्राचार्य आईडी खलखो वहां पहुंच गए और चाय पीने से मना करते हुए
Balrampur Breaking
महिला शिक्षकों को पहले जमकर फटकार लगाई फिर दो महिला शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिया। प्राचार्य के इस कृत्य से महिला शिक्षिकाएं काफी डर गई एक महिला शिक्षक वहां से भाग गई जबकि दूसरी टेबल के नीचे घुस गई।महिला शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा
अधिकारी से की है उन्होंने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।मामले में एसडीएम ने भी विभागीय कार्रवाई की बात कही है।इस घटना के बाद से सभी टीचर्स लामबंद हो गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






