
बलौदाबाजार हिंसा मामला : MLA देवेंद्र यादव को राहत नहीं......
रायपुर : बलौदाबाजार हिंसा मामला MLA देवेंद्र यादव को राहत नहीं कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज हुई जमानत याचिका 17 अगस्त से जेल में बंद हैं देवेंद्र यादव 30 सितंबर तक कोर्ट ने भेजा है जेल
बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को जमानत देने की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह याचिका दूसरी बार खारिज हुई है। देवेंद्र यादव 17 अगस्त से जेल में बंद हैं और उन्हें 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
इस मामले में यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक हिंसक घटना में भाग लिया था, जिसके बाद से उनकी गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी के बाद कई धाराओं के तहत आरोपी बनाया है।
जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनके समर्थकों में निराशा है, जबकि विपक्षी दल इस फैसले को अपनी राजनीतिक सफलता मान रहे हैं। मामले की सुनवाई और अधिक जांच की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे आगे की कानूनी प्रक्रिया में स्थिति स्पष्ट हो सके।
Mahoba Breaking : अचानक पानी बढ़ने से नदी पार कर रहा डम्फर पानी मे डूबा…वीडियो वायरल
अगली सुनवाई के लिए तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन यह मामला स्थानीय राजनीति में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Check Webstories