
Balodabazar News
Balodabazar News : बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड मे भारी बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर है,नगर के सिरपुर रोड़ और कसडोल से पिथोरा जाने वाले सड़क
बरघाट में अधिक मात्रा में जल भराव हो जानें से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया हैं। वही मिनी माता कन्या हायर सेकेडरी में जल निकासी का अभी तक कोई उचित व्यवस्था नही किया गया है,
गिधोरी से अर्जुनी राजादेवरी बया मार्ग खरखरा नाले मे भी पानी नाले से 4 फिट ऊपर बह रहा है। महानदी और जोक नदी तटीय क्षेत्रों में नदी के पानी के दबाओ से नाले में
पानी भर गया है जिसके चलते कोटवार के माध्यम से सभी गांव मुनादी कराई जा रही है। और विकासखंड के कई गावों मे एलर्ट जारी किया गया है।