
Baloda Bazaar Violence
Baloda Bazaar Violence
Baloda Bazaar Violence : रायपुर : बलौदा बाजार की घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी की बयान कहा बलौदा बाजार की घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है
Sagar MP News : बचपन को आग में झोंकर मजबूरियों की तपन में झुलसती 10 साल की मासूम….पढ़े पूरी स्टोरी
Baloda Bazaar Violence : अमर गुफा जो सतनामी समाज के आस्था, श्रद्धा का केंद्र है वहां पर जैत खाम को काटे जाने के बाद समाज में बहुत दुख और निराशा का वातावरण था
सबको अपेक्षा थी की सरकार इस पर प्रभावी कार्यवाही करेगी लेकिन सरकार ने जिन लोग पर कार्रवाई की गई वह केवल लीपा पोती किया गया..

इसी का विरोध करने सतनाम समाज के लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन कुछ ऐसे सामाजिक तत्वों ने यहां पर गड़बड़ी की और तोड़फोड़ किए
Baloda Bazaar Violence
सरकार का कर्तव्य है कि समाज के लोग और सामाजिक तत्वों को पहचानेओर संवेदनशील तरीके से इस पर कार्रवाई करें, उन्होंने पर आरोप लगाते हुए कहा
बहुत दुख की बात है कि समान गाड़ियों से आ जा रहे लोगों को पुलिस ने गाड़ियों के शीशे को तोड़ा ,अंदर बैठे लोगों के साथ मारपीट, स्वयं बीजेपी के विधायक के पुत्र के साथ भी मार पीट हुई तो आम लोगों के साथ क्या हुवा आप कल्पना कर सकते हैं
Balodabazar Violence Case : बलौदाबाजार मामले में सीएम साय ने लिया बड़ा एक्शन…..
बहुत सारे निर्दोष लोग थाने में गिरफ्तार है इस पूरे मामले को संवेदनशील और निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए, घटना का निष्पक्ष जांच की जाय और दोषियों पर कार्यवाही की जाए, किसी को जबरिया निशाना बनाने जैसी कोई भी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.