
बालोद शिक्षक आत्महत्या मामला : FIR पर सियासत...वॉच वीडियो
रायपुर : प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मंत्री मोह्हमद अकबर पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है ,, मोहम्मद अकबर के खिलाफ बालोद के डौंडी थाने में मामला दर्ज किया गया है…
कांग्रेस नेता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है .. … पुलिस ने बीएनएस की धारा 108 कर तहत मामला दर्ज किया है…. कुछ दिन पहले एक शिक्षक सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी की थी…
इस लेटर में वन विभाग में वन रक्षक और चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए लेनदेन का जिक्र किया गया था…. इसी मामले में कई और लोगों के खिलाफ 3 करोड 70 लाख की ठगी का मामला भी दर्ज किया गया है…
बालोद शिक्षक आत्महत्या मामला
इधर मंत्रियो पर FIR दर्ज को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सरकार को लगता होगा कि FIR दर्ज करने से कांग्रेस नेता डर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है , FIR की कॉपी में जितना केस दर्ज करना चाहते है कर लीजिए …
मामले पर पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वह पूरी तरीके से बेकसूर है,,, उन्हें फसाने का प्रयास किया जा रहा है अगर ऐसे ही स्थिति बनी रही तो आगे न्यायालय की शरण लेने की बात भी उन्होंने कही है,,,
साथी उन्होंने यह भी कहा है कि जिस भांजे की बात कही जा रही है उनकी कोई सगी बहन नहीं है,,,, साथ ही साथ भाजपा और सरकार के बयान पर उन्होंने कहा है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई करें इसके लिए वह स्वतंत्र हैं
लेकिन यह सारे आरोप उनपर बेबुनियाद लगाए जा रहे हैं,,,, इधर FIR मामले मंत्री श्याम बिहारी जयशवाल ने कहा कि यदि इस प्रकार की घटंना है तो कितनो बड़ा भी आदमी क्युओ न हो उस पर कार्रवाही होगी जो ब्न्हारतीय न्याय सविधान में प्रवधान है
बता दें कि हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जो कि डौंडी विकास खण्ड के ओड़गांव स्कूल में हेडमास्टर के पद पर थे…. मृतक देवेंद्र के घर से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया था….
CG transfer braking : छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला
हेड मास्टर ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार चार लोगों को ठहराया था . … नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने की बातें सुसाइड नोट में कही थी…. नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए का लेनदेन होने की बात भी सुसाइड नोट में थी… . जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी