
Balod News : सरपंच की लापरवाही से उजड़ा गरीब का आशियाना
Balod News : बालोद : बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के खलारी गांव में सरपंच के लापरवाही ने एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ दिया… बताने जा रहा है कि 15वें वित्त और मनरेगा के तहत 2 लाख 60 हजार की लागत से खलारी गांव में नाली
का निर्माण किया जा रहा है…. निर्माण के लिए ग्रामीण मजदूरों के द्वारा खुदाई कराया जाना था…. लेकिन सरपंच ने नियम विपरीत जेसीबी के माध्यम से खुदाई करवाई…. जिसके कारण गरीब का कच्चा मकान ढह गया.
जिस समय नाली निर्माण के लिए खुदाई का कार्य चल रहा था उसे दौरान बुजुर्ग दंपति के बेटे कुलेश्वर कुमार ने बार-बार जेसीबी ऑपरेटर से जेसीबी के माध्यम से खुदाई नहीं करने का आग्रह किया लेकिन सरपंच का हवाला देते हुए
Balod News
जेसीबी ऑपरेटर नहीं माना…. और नाली की खुदाई करते-करते उनके कच्चे घर का नीव भी खोद दिया…. जैसे ही नाली में पानी आया तो दोपहर के समय उसका मकान ही ढह गया।
जिस समय मकान ढहा इस समय बुजुर्ग दंपति का नाती वहीं मौजूद था…. घटना का अंदेशा होते ही अपने नाती को वहां से खींच कर बाहर निकाल और फिर देखते ही देखते पूरा घर तहस नहस हो गया….
अब उसे घर में रहने के लिए स्थान ही नहीं बचा…. एक कमरा एक हाल उसे घर में है लेकिन उसमें भी दरारें आ गई है जो कभी भी ढह सकता है…. अब उनके रहने के लिए ठिकाना नहीं बचा तो वह दूसरे के घर किराए के
मकान में रहने पर मजबूर हैं…. आपको बता दें कि उनके घर में बुजुर्ग दंपत्ति उनके बेटे बहू और एक नाती रहते हैं…. जो गांव-गांव जाकर चना मुरमुरा बेचकर अपना गुजारा करते हैं।
पावर हाउस फल मंडी में लगी भीषण आग…दमकल की गाड़ियां मौके पर
इधर गरीब के मकान ढहने के बाद सरपंच को प्रधानमंत्री आवास योजना की याद आ रही है इतने दिन तक जब कच्चे मकान में रहे थे तब उन्हें योजना का लाभ दिलाने की याद नही आई….
सरपंच हितेश मामले पर सफाई देते नजर आए और उन्होंने कहा कि दुश्मनी निकालने के लिए किसी ने नहर में पानी छोड़ दिया और बजट की कमी के चलते जेसीबी के माध्यम से खुदाई कराया गया….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.