
Bakrid 2024
Bakrid 2024
यूपी बहराइच, मोबीन अहमद
Bakrid 2024 : बहराइच : बहराइच जिला प्रशासन के आदेशों को ताक पर रख कर दरगाह कमेटी सजवा रही रास्ते के डिवाइडर पर दुकाने बहराइच जिला प्रशासन के आदेशों की दरगाह कमेटी द्वारा जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं
Bakrid 2024 : दरगाह के सालाना जेठ मेले मे डिवाइडर के दोनों तरफ दुकाने लगाई जा रही हैं दरगाह मेले मे आए लाखों जायरिनो की सुरक्षा की दृष्टि से अपात स्थिति से निपटने व फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस और पुलिस के वाहन के आने जाने के लिए डिवाइडर के रास्ते मे दुकाने न लगवाने का
जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था लेकिन दरगाह प्रबंधन कमेटी ने जिला प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर डिवाइडर पर दुकाने लगाई जा रही हैं अब ऐसे मे बड़ा सवाल ये उठता की अपात स्थिति मे कैसे पहुंचेगी फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस वाहन कौन होगा इसका जिम्मेदार