रायपुर। भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और वित्तीय विकास की कहानी का हिस्सा बनने का अवसर अब निवेशकों के लिए और आसान हो गया है। बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (BFAML) ने ‘बजाज फिन्सर्व बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं फंड’ की शुरुआत की घोषणा की है — यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी योजना है, जो विशेष रूप से बैंकिंग और वित्तीय सेवा (BFSI) सेक्टर में निवेश करेगी।
यह नया फंड ऑफर (NFO) 10 नवंबर 2025 से खुल गया है और 24 नवंबर 2025 तक सदस्यता के लिए उपलब्ध रहेगा। इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज TRI रखा गया है। यह योजना बैंकों, एनबीएफसी, बीमा कंपनियों, पूंजी बाजार मध्यस्थों और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों जैसे क्षेत्रों में मौजूद 180-200 मेगाट्रेंड्स में से 45-60 चयनित कंपनियों में निवेश करेगी।
बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गणेश मोहन ने कहा कि भारत जब “विकसित भारत” बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की ओर अग्रसर है, तब वित्तीय सेवा क्षेत्र इस विकास की रीढ़ बनने जा रहा है। उन्होंने कहा — “भारत की बढ़ती समृद्धि, ऋण, बीमा, निवेश, भुगतान और पूंजी बाजार उत्पादों में अभूतपूर्व वृद्धि को गति देगी। बीएफएसआई भारत के विकास का केंद्र बनेगा और घरेलू व विदेशी दोनों पूंजी स्रोतों को आकर्षित करेगा।”
यह फंड बजाज फिन्सर्व म्यूचुअल फंड्स की “मेगाट्रेंड्स रणनीति” पर आधारित है, जिसका लक्ष्य भारत के विकसित होते वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र से अवसरों की पहचान कर निवेशकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन करना है। फंड यूपीआई, डिजिटल लेंडिंग, जन धन योजना, एनबीएफसी और बीमा जैसे मेगाट्रेंड्स पर केंद्रित रहेगा, जो आने वाले वर्षों में भारतीय वित्तीय प्रणाली के विस्तार की दिशा तय करेंगे।
बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के CIO, निमेश चंदन ने कहा कि इस फंड की निवेश रणनीति गहन शोध, अनुशासित स्टॉक चयन और गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने पर आधारित है। उन्होंने बताया — “हमारा उद्देश्य उन कंपनियों की पहचान करना है जिनके पास स्थायी प्रतिस्पर्धी बढ़त, विवेकपूर्ण पूंजी आवंटन और मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस है। दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखते हुए हम निवेशकों को भारत के विकसित होते BFSI सेक्टर के सबसे आकर्षक अवसरों तक पहुंच दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






