
बैकुंठपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भरतपुर-सोनहत से विधायक रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की चौथी बार सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि एक साल के भीतर सरकार ने प्रदेश में विकास और जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।रेणुका सिंह ने बताया कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। महतारी वंदन योजना के तहत 7 लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करते हुए 700 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। यह कदम राज्य की आधी आबादी के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित हुआ है। सरकार ने किसानों के लिए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा पूरा किया है। इसके साथ ही, पिछले दो सालों का बकाया बोनस भी वितरित किया गया है। यह योजनाएं किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित हो रही हैं।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की बंद पड़ी पेंशन को फिर से बहाल कर 25,000 रुपये मासिक कर दिया गया है। साथ ही, पिछले पांच वर्षों की रुकी हुई पेंशन का एरियर भी जारी कर दिया गया है। यह कदम उन स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। बीजेपी सरकार का बजट प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस बजट के माध्यम से गांवों के विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण, और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान दिया गया है।
रेणुका सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की चौथी बार सरकार बनने पर मुझे गर्व है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार जनकल्याण के लिए समर्पित है। राज्य में हर वर्ग के विकास के लिए हमने ठोस कदम उठाए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.