
बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने की सीएम साय से मुलाकात....
रायपुर : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएम साय से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस बैठक में स्वामी राजीव लोचन जी महाराज भी मौजूद रहे
धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बंटोगे तो कटोगे” बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह बयान सही है और हिंदू धर्म के प्रति सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने महाकुंभ में गैर-हिंदुओं की दुकानें न लगाने की मांग का भी समर्थन किया, यह कहते हुए कि ऐसे लोग जो सनातन धर्म को नहीं जानते, उनका वहाँ क्या काम है
इसके बाद, धीरेंद्र शास्त्री ने कवर्धा में बालाजी हनुमान मंदिर का भूमिपूजन किया और स्थानीय अग्रवाल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने वहां हनुमान कथा का आयोजन भी किया, हालांकि यह कार्यक्रम किसी कारणवश रद्द कर दिया गया, जिससे भक्तों में नाराजगी देखने को मिली