Badaun News : तेज रफ्तार दो बाईकों की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत, महिला समेत 2 की मौत
Badaun News : बदायूँ : तेज रफ्तार दो बाईकों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत। भीषण हादसे में महिला समेत दो की मौत। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती।
डाक्टरों ने दोनों को किया मृत्य घोषित। पुलिस ने शबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरा मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नदेरी चौराहे के पास का।
बदायूँ में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नदेरी चौराहे के पास हुई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण जान-माल का नुकसान हुआ।






