Badaun Amla Lok Sabha : बदायूं में आंवला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कुछ जाने-माने चेहरों के निकनेम बोलते हुए कह रहे हैं, यह पप्पू है डब्बू है बब्बू है। यह क्या है, यह मोदी को चैलेंज कर सकते हैं क्या। इन पप्पू डब्बू के बस की बात नहीं है।
Badaun Amla Lok Sabha : इधर इत्तेफाक से धर्मेंद्र कश्यप के बोल के नाम उनकी ही लोकसभा के एक मौजूदा विधायक तो एक पूर्व विधायक समेत आंवला के पूर्व सांसद के बेटे के निकनेम से जुड़ा है। अब कोई इसे पार्टी की आपसी गुटबंदी बता रहा है। तो कोई साधारण प्रतिक्रिया और काट छंट कर पेश किया गया वीडियो करार दे रहा है।हालाकि यह वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में हैं।
जिसमें धर्मेंद्र कश्यप से किसी ने सवाल पूछा है। सवाल क्या है, यह तो स्पष्ट नहीं है।लेकिन उनका जवाब संदेह की स्थिति में बन गया है। धर्मेंद्र कश्यप ने सवाल के जवाब में कहा है कि यह जो पप्पू है ,डब्बू है, बब्बू है यह क्या है। यह मोदी को चैलेंज कर सकते हैं इनके बस की बात नहीं है।
19 सेकंड का यह वीडियो कहां और कब का है इस खबर की पुष्टि ASIAN. NEWS नहीं करता है।दरसअल पप्पू बदायूं की शेखपुरा विधानसभा से साल 2017 में विधायक चुने गए थे। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू है।
वही डब्बू आंवला पूर्व सांसद कुँवर सर्वराज सिंह के बेटे सिद्धराज का निकनेम हैं।जबकि बब्बू दातागंज के मौजूदा बीजेपी विधायक राजीव कुमार सिंह का निकनेम हैं।लोग उन्हें प्यार से बब्बू भैया कहते हैं इन हालातों में आंवला लोकसभा भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र के
इस बयान का मतलब कुछ भी रहा हो लेकिन इस वक्त यह सोच सीधे तौर पर इन सभी लोगों को टारगेट करते दिख रहा है ।लेकिन ये छोटा सा बयान जिले का सियासी पारा चढ़ा गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.