
Ayushmann Khurrana's Wife
मुंबई: Ayushmann Khurrana’s Wife: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। सात साल बाद ताहिरा को यह बीमारी फिर से हो गई है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की है। ताहिरा की इस जंग को लेकर फैन्स उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं और उन्हें जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Ayushmann Khurrana’s Wife: क्या लिखा ताहिरा ने अपने पोस्ट में
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ लिखा, “सात साल की नियमित जांच के बाद यह सामने आया है। एक दूसरे नजरिए से मैं यह सलाह देना चाहती हूं कि समय-समय पर मैमोग्राम करवाते रहें। यह मेरा दूसरा राउंड है, मुझे दोबारा हो गया है।” इसके साथ ही ताहिरा ने एक सकारात्मक कैप्शन भी लिखा, “जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो इसका नींबू पानी बना लें। जब जिंदगी दोबारा आपको नींबू दे, तो उसे शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा में मिलाकर पिएं। यह न सिर्फ एक बेहतर ड्रिंक है, बल्कि आप जानते हैं कि आप इसमें एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे।”
Ayushmann Khurrana’s Wife: अपारशक्ति ने किया पोस्ट पर कमेंट
ताहिरा के देवर अपारशक्ति खुराना ने भी इस पोस्ट पर एक खास कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “भाभी आपको एक बड़ी झप्पी। हम जानते हैं कि आप इसे भी पार कर लोगी।”
Ayushmann Khurrana’s Wife: पहली बार कब हुआ था ब्रेस्ट कैंसर
ताहिरा कश्यप को पहली बार 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की और कैंसर के दौरान की चुनौतियों को लोगों के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने कैंसर के निशान भी दिखाए थे और वर्ल्ड कैंसर डे पर अपनी यात्रा के बारे में बताया था।
इस मुश्किल समय में ताहिरा ने अपने पूरे बाल हटा लिए थे, और इंस्टाग्राम पर बाल्ड लुक की तस्वीर भी शेयर की थी, जिसे लेकर उनके पैरेंट्स नाराज हो गए थे। ताहिरा ने शॉर्ट फिल्म ‘पिन्नी’ और ‘टॉफी’ का निर्देशन किया था, और 2024 में ‘शर्मा जी की बेटी’ का भी निर्देशन किया। उनकी यह यात्रा न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दूसरों को मुश्किलों का सामना करने की ताकत भी देती है।