GULSHAN SIDDIQUI
Ayodhya Ram Temple : अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वाराणसी छत्तीसगढ़ वह अन्य राज्यों से किन्नर समाज के लोग रामलला के सवा महीने के हो जाने के बाद बधाई लेने अयोध्या पहुँचे.जानकी घाट बड़ा स्थान मंदिर के महंत जन्मेजय शरण व तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष

Ayodhya Ram Temple : राजेश महाराज व के वरिष्ठ समाजसेवी नित्यानंद तिवारी के नेतृत्व में जानकी घाट बड़ा स्थान मंदिर के प्रांगण से बधाई शोभायात्रा निकाली जिसमें किन्नर समाज के लोगों ने डीजे की धुन पर राम भजन पर नित्य किया. यह बधाई शोभायात्रा जानकी घाट से निकलकर नया घाट व राम जन्मभूमि तक निकली गयी. सभी किन्नर समाज के लोगों ने रामलला का दर्शन किया.

Ayodhya Ram Temple : वही वाराणसी से अयोध्या पहुंची कोमल किन्नर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम लोग वाराणसी छत्तीसगढ़ से चलकर आई हूं। हमारा यह जो कार्यक्रम है कि आप सबको पता है कि हमारे प्रभु राम सवा महीने के हो गए हैं तो हम उसी उपलक्ष में प्रभु राम लला के यहॉ बधाई गाने के लिए हमारी किन्नर समाज के 60 से 70 लोग आए हैं।
कुछ लोग हमारे श्री राम जी के ननिहाल से आए हैं छत्तीसगढ़ से और काशी के नगरी से बनारस से आए हैं। हमारा कार्यक्रम है हम लोग शोभा यात्रा निकलेंगे यहां से प्रभु राम के नाम का फिर हमारा संगीत है कत्थक है हमारा यही मैसेज है हम एक हिंदू हैं हमारे किन्नर समाज को हमारी जो पीणी बीत गई हमारे गुरु मां ने यही सिखाया है

बेटा जो हमारे प्रभु राम जी थे 14 वर्ष के लिए बनवास जा रहे थे। तो किन्नर समाज के भी लोग गए थे लेकिन कुछ दूर छोड़ने के बाद प्रभु राम जी ने कहा नर नारी नगर से वापस चले जाओ तो नर नारी तो चले गए लेकिन किसी ने किन्नर को नहीं लिया। हमारे प्रभु राम जी जो हमारे भगवान हैं
सिर्फ नर और नारी को बोले हैं किन्नरो को वापस जाने के लिए नहीं बोला प्रभु के इंतजार हमारी किन्नर समाज करते रहे। 14 वर्ष के बाद जब वह वापस आए कुछ तो कुछ किन्नर ऐसे बुजुर्ग थे जो वही मिट्टी में दफन हो गए कुछ बुजुर्ग वहीं पर इंतजार कर रहे थे प्रभु राम जी ने पूछा कि आप लोग
यहां क्या कर रहे हो हमारे किन्नर समाज की जो हमारे गुरु मां थी आपने सिर्फ नर और नारी को जाने के लिए आदेश दिया था ना कि हमें इस तपस्या को देखकर प्रभु राम ने कहा जो अगर हमसे कोई गलती हो गई उन चीजों को उन्होंने माफी भी मांगा और कहा हर युग में आपका राज रहेगा आप जो कहोगे वह सख्त होगा।
