
Ayodhya News
Ayodhya News : राम मंदिर NSG के हवाले, देर रात अयोध्या में मॉकड्रिल, हनुमानगढ़ी पर अचानक उतरे कमांडों, सावन और मणिपर्वत झूला मेला से पहले अलर्ट
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडे दस्ते ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की कमान संभाल ली है। NSG के जवान 17 जुलाई को यहां पहुंच चुके थे।
दो दिन की गोपनीय बैठक और सादी वर्दी में प्रमुख जगहों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तीसरे दिन यानी शुक्रवार रात राम मंदिर की सुरक्षा कमान अपने जिम्मे कर
Ayodhya News
लिया।देर रात अचानक मॉक ड्रिल कर हनुमानगढ़ी पहुंचे NSG जवानों की चहल-कदमी देखकर आसपास के लोग और दुकानदार एक बार असहज हो गए। उन्हें लगा कि
सुरक्षा से जुड़ी कोई अनहोनी की सूचना तो नहीं। संगीन के साए में हनुमानगढ़ी काफी देर रहा। इसके बाद NSG जवान दशरथ महल होते हुए भक्ति मार्ग गए। इन जगहों की भी
सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी करने का रिव्यू करते हुए मॉक ड्रिल किया। रात करीब 8 बजे हनुमानगढ़ी के आसपास की दुकानें बंद हुईं। फिर करीब 10 बजे NSG ने मॉक ड्रिल शुरू किया। 11 बजे रामकोट, रामपथ, भक्ति पथ होते हुए NSG का मॉक ड्रिल समाप्त हुआ।