कांकेर। टूटा अवधपुर जलाशय का बांध : जिले के पखांजूर से कुछ दूरी पर स्थित अवधपुर जलाशय के बांध के टूटने का मामला सामने आया है। मजेदार बात तो ये है कि अभी दो माह पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई थी। पानी का तेज बहाव गांवों की और बढ़ रहा है, जिससे आसपास के 3 गाँवों पर खतरा मंडरा रहा है। सवाल तो ये है कि आखिर बांध की मरम्मत करने के बाद भी उसमें लीकेज़ कैसे हुआ ? क्या निर्माण कार्य सही मानकों के अनुसार किया गया ? अगर नहीं किया गया तो इसका जिम्मेदार कौन है ?
टूटा अवधपुर जलाशय का बांध
पखांजूर के अवधपुर बाँध के गेट के बगल से लगातार पानी लीक हो रहा है। पानी का बहाव इतना तेज है कि उसे रोकने की अब तक की साड़ी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। जल संसाधन विभाग के एसडीओ पीआर कंवर ने कहा कि इस बांध से निकलने वाले पानी से अब तक पीवी 133 के तमाम गाँवों की सैकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी है।
कई गांवों के तबाह होने का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं एसडीओपी कंवर इसके लिए विभाग के अधिकारियों को ही जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा अब वहां के गरीबों और किसानों को भोगना पद रहा है। सवाल तो ये है कि समय रहते इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.