नई दिल्ली। Auto Expo 2025: देश में मोबिलिटी के क्षेत्र में सबसे बड़े आयोजन Bharat Mobility 2025 का समापन 22 जनवरी को हुआ। इस कार्यक्रम में कई ऐतिहासिक पल देखने को मिले। Auto Expo 2025 के दौरान लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी, नई कारों और वाहनों का अनावरण और लॉन्च किया गया। पीएम मोदी ने भी इस आयोजन में हिस्सा लेते हुए विभिन्न कंपनियों के पवेलियन का दौरा किया।
Bharat Mobility 2025 का समापन
Bharat Mobility 2025 का आयोजन 17 से 22 जनवरी तक हुआ। इस दौरान यह कार्यक्रम देश में मोबिलिटी के विकास और नई तकनीकों के प्रदर्शन का केंद्र रहा। Auto Expo 2025 को देखने के लिए लगभग 8 लाख से अधिक लोग पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के प्रगति मैदान में हुई, जहां कारों और अन्य वाहनों को प्रदर्शित किया गया था।
Auto Expo 2025: पीएम मोदी ने किए विभिन्न पवेलियन का दौरा
17 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई वाहन निर्माताओं के पवेलियन का दौरा किया। उन्होंने Mahindra, JSW MG, Maruti Suzuki, और Tata Motors जैसी प्रमुख कंपनियों की गाड़ियां देखीं। इस दौरान इन कंपनियों के प्रमुखों ने पीएम मोदी को अपने वाहनों की जानकारी दी।
200 से ज्यादा वाहन पेश और लॉन्च
वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस एक्सपो के दौरान 200 से अधिक नए वाहन पेश और लॉन्च किए गए। साथ ही, 1500 से ज्यादा कंपनियों ने इसमें भाग लिया, जिससे आयोजन बेहद सफल रहा।
Auto Expo 2025: सरकार कर सकती है हर साल आयोजन
इस आयोजन की सफलता को देखते हुए सरकार अब इसे हर साल आयोजित करने की योजना पर विचार कर रही है।
आयोजन स्थल
Bharat Mobility Global Expo 2025 का आयोजन दिल्ली-एनसीआर के तीन अलग-अलग स्थानों पर किया गया। इनमें दिल्ली का प्रगति मैदान, द्वारका और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का एक्सपो सेंटर शामिल था। प्रगति मैदान में कार, बाइक, बस, ट्रक, तकनीक, टायर, बैटरी और एक्सेसरीज को शोकेस किया गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा में हैवी इक्विपमेंट्स का प्रदर्शन किया गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.