Australia Women’s Cricket Team
T20 Australia New Captain: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम में नया कप्तान नियुक्त हो गया है। टीम की कमान अब ऑलराउंडर सोफी मोलिन्यू के हाथ में है। सोफी मोलिन्यू, एलिसा हीली की जगह लेंगी, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। नए कप्तान की घोषणा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के सेलेक्टर्स ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है।
T20 Australia New Captain: सोफी मोलिन्यू इस बार T20 सीरीज में कप्तानी संभालेंगी, जबकि वनडे और टेस्ट मुकाबलों में उनके बाद टीम की बागडोर संभालेंगी। भारत की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसमें कुल 3 T20, 3 वनडे और 1 टेस्ट मैच शामिल हैं। वनडे और टेस्ट में कप्तानी के लिए एलिसा हीली जिम्मेदारी संभालेंगी, क्योंकि यह उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी सीरीज होगी।

T20 Australia New Captain: ऑस्ट्रेलियाई टीम में एश्ले गार्डनर और ताहिला मैक्ग्रा को T20 सीरीज के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। वनडे और टेस्ट में सोफी मोलिन्यू ही एलिसा हीली की डिप्टी के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगी। इसके अलावा, WPL 2026 से इंजरी के कारण बाहर रह चुकी फोबे लिचफील्ड को तीनों फॉर्मेट की टीमों में जगह दी गई है।
T20 Australia New Captain: ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम
सोफी मोलिन्यू (कप्तान), एश्ले गार्डनर (उप-कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डर्सी ब्राउन, निकोला कैरी, किम ग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगान शूट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वारेहम
T20 Australia New Captain: ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम
एलिसा हीली (कप्तान), सोफी मोलिन्यू (उप-कप्तान), डर्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, अलाना किंग, किम ग्राथ, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, ताहिला मैक्ग्रा, एलिसा पेरी, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वारेहम
T20 Australia New Captain: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
एलिसा हीली (कप्तान), सोफी मोलिन्यू (उप-कप्तान), डर्सी ब्राउन, लूसी हैमिल्टन, एश्ले गार्डनर, अलाना किंग, किम ग्राथ, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, ताहिला मैक्ग्रा, एलिसा पेरी, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वारेहम
