
Attack outside Jewish Museum in America
Attack outside Jewish Museum in America: वॉशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में यहूदी म्यूजियम के पास हुई भीषण गोलीबारी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की जान चली गई। यह घटना उस समय हुई, जब म्यूजियम में अमेरिकी यहूदी समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम चल रहा था।
Attack outside Jewish Museum in America: एफबीआई की ज्वॉइंट टेररिज्म टास्कफोर्स इस हमले की जांच कर रही है। संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इसकी कड़ी निंदा की और इसे यहूदियों को निशाना बनाने वाला आतंकी हमला करार दिया। दूतावास के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि घटना के समय इजरायली राजदूत वहां मौजूद नहीं थे।
Attack outside Jewish Museum in America: होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की मंत्री क्रिस्टी नोएम ने कहा कि यहूदी म्यूजियम के निकट इजरायली दूतावास के दो कर्मचारी इस हमले में मारे गए। उन्होंने बताया कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों को कानून के सामने लाने का आश्वासन दिया।
Attack outside Jewish Museum in America: एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि उनकी टीम वॉशिंगटन डीसी पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना म्यूजियम के पास स्थित एफबीआई के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के सामने हुई। जांच से जुड़ी और जानकारी जल्द साझा की जाएगी।