
Athiya-KL Rahul: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने बेटी 'इवारा' की पहली झलक की साझा, फैंस बोले- 'डैडी की प्रिंसेस'
Athiya-KL Rahul: मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने पैरेंटहुड जर्नी की एक खूबसूरत झलक फैंस के साथ साझा की है। मार्च 2025 में बेटी ‘इवारा’ के जन्म के बाद से पहली बार कपल ने सोशल मीडिया पर इतने खास और निजी पलों को फोटो डंप के जरिए शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Athiya-KL Rahul: अथिया ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो डंप साझा किया, उसमें कई इमोशनल और खूबसूरत पल कैद हैं। पहली तस्वीर एक सेल्फी है, दूसरी में थ्रेड वर्क का डिज़ाइन दिख रहा है। तीसरी और सबसे खास तस्वीर में केएल राहुल के टैटू वाले हाथों में उनकी बेटी इवारा के नन्हे पैर नजर आ रहे हैं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
Athiya-KL Rahul: इसके अलावा पोस्ट में एक प्यारा सा सनसेट, फूलों का गुलदस्ता, एक कस्टमाइज्ड वुडन हेयर ब्रश और कंघी (जिस पर ‘इवारा’ लिखा है) भी शामिल है। आखिरी स्लाइड में इवारा के एक महीने पूरे होने पर केक काटते हुए मनाया गया सेलिब्रेशन भी नजर आ रहा है। पोस्ट के साथ अथिया ने लिखा, “Life lately” यानी ‘हाल की ज़िंदगी’।
Athiya-KL Rahul: यूजर्स ने दिल से लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “डैडी की प्रिंसेस!” तो वहीं दूसरे ने कहा, “हाथ से पेंट किया गया ब्रश और कंघी देखकर दिल खुश हो गया।” कई यूजर्स ने इस फैमिली मोमेंट को बेहद स्पेशल और इमोशनल बताया।
Athiya-KL Rahul: अथिया और राहुल की लव स्टोरी
गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। नवंबर 2024 में कपल ने सोशल मीडिया पर पेरेंट्स बनने की खुशखबरी साझा की थी और 24 मार्च 2025 को उन्होंने अपनी बेटी ‘इवारा’ का स्वागत किया।