विधानसभा बजट सत्र: वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पलटवार, सुशासन और विकास पर दिया जोर...
रायपुर: विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जनता की ईमानदारी से सेवा करने के कारण ही 2023 में हमें ऐतिहासिक जनादेश मिला, जिसे जनता बार-बार दोहरा रही है।
ओपी चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे लोकतंत्र की हत्या कर दस के दस नगर निगम जितने को रिकॉर्ड मानते हैं, तो यह उन्हें मुबारक हो। हमारी सरकार ने दो वोट के जनता के अधिकार को बहाल किया, और इसी का परिणाम है कि दसों नगर निगम में जनता ने सीधा वोट देकर बीजेपी को जिताया।
किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले
चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को चार किस्तों में तड़पा-तड़पा कर भुगतान करती थी, जबकि हमारी सरकार ने एक ही किस्त में पूरी राशि किसानों को दी। अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
वित्तीय नीतियों पर जोर
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी वित्तीय मानकों का पालन करते हुए सुशासन की नीति पर काम कर रही है। हमने किसी भी कर में वृद्धि नहीं की है, बल्कि पेट्रोल पर वैट 1 रुपये कम किया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी वृद्धि दर के मामले में छत्तीसगढ़ देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल है।
राज्य के आर्थिक विकास पर फोकस
ओपी चौधरी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की जरूरत होती है। अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उचित माहौल बनाना आवश्यक है, और इसी दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट का जिक्र करते हुए कहा कि इससे राज्य को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी और निवेशकों के लिए नया अवसर पैदा होगा।






