
Asian News Special Program
Asian News Special Program : रायपुर : छत्तीसगढ़ में खेल संगठन और खिलाड़ियों को मजबूत करने की जरूरत खिलाड़ियों को सुविधा, रोजगार और लाइफ सेक्युरिटी देने से बढ़ेंगे प्रतिभागी,
एशियन न्यूज का खास कार्यक्रम संतुलन का समीकरण का आयोजन “खेल, दुनियां में हम क्यों हो रहे हैं फेल” विषय पर परिचर्चा का आयोजन 2036 में मेजबानी करने को हैं तैयार लेकिन व्यवस्था है प्रयाप्त,
रायपुर अभी हाल ही में सम्पन्न हुए ओलम्पिक से भारत ने थोड़े से पदक जीते किन्तु एक भी गोल्ड पदक हमें नहीं मिला। हमसे बहुत छोटे-छोटे देशों का प्रदर्शन हमसे बहुत अच्छा रहा।
पूरी दुनिया की सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद हम अंतर्राष्ट्रीय खेलो में अपनी धमक नहीं बना पा रहे हैं। क्या हमारे यहाँ खेलों के लिए अनुकूल वातावरण की कमी है या इच्छा शक्ति की।
हम किन किन खेलों में सिरमौर हो सकते है। हम ऐसा क्या करें की हम भी अमेरिका, चीन, आस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस की ही तरह खेलों में अपनी जगह बनाये।
क्या हम खेल सुविधाओं, खेल नीति, सरकार और समाज में खेलों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए क्या ये कहने की स्थिति में हैं की थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है।
इसी को जानने के लिए खेल, दुनियां में हम क्यों है फेल, जैसे विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, इस विषय पर बात रखने के लिए खेल से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए इसमें खिलाड़ी कोच संस्था के संस्थापक आदि शामिल हुए और अपनी बात रखें…
Asian News Special Program
एशियन न्यूज के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने कहा कि एक कहावत बहुत मशहूर है पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होंगे ख़राब, लेकिन वर्तमान में ठीक इसके उलट हो रहा है
जिस तरीके से खेल के प्रति लोगों के रुझान बढ़ा है इसे साफ जाहिर होता है कि लोग खेल की ओर मुतासिर हो रहे हैं उन्होंने कहा कि भारत में कई ऐसे खेल हैं जिसको लोग तवज्जो दे रहे हैं
इसमें क्रिकेट हॉकी फुटबॉल कबड्डी इत्यादि शामिल है लेकिन क्या इसकी हकीकत जो दिख रहा है वही है क्या आज खिलाड़ियों के साथ न्याय हो पा रहा है क्या खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए
वह मिल पा रही है इन्हीं सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए संतुलन का समीकरण यानी कि बैलेंस इक्वेशन का आयोजन किया गया है.. जिस्म अलग-अलग वर्गों के लोगों ने अपनी बात रखी।
छत्तीसगढ़ स्टेट वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव मो अकरम खान ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन ओलंपिक की बात करें तो हमारे देश से अन्य कंट्री के खिलाड़ी ज्यादा भाग ले रहे हैं
इसमें चीन और अफ्रीका और छोटे छोटे कंट्री के खिलाड़ी भारत जैसे बड़ी कंट्री के आगे हैं। वो हमसे ज्यादा मेडल जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके जैसे हमारे देश में कोई ऐसा वातावरण नहीं है
कि अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर जाकर अधिक से अधिक मेटल ला सके, आज जितनी भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा रहे हैं वह खुद के दम पर जा रहे हैं
वह खुद अपने सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं इनको जिस प्रकार से सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है
Asian News Special Program
अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां और भी पिछड़ा है यहां वैसे कोई खिलाड़ी है ही नहीं को अंतराष्ट्रीय स्तर पर जाकर मेडल जीत सके। यहां कोई स्टेट या फिर नेशनल खेल लेता है
उसके बाद वह आगे बढ़ नहीं पाता है..यहां ना तो खिलाड़ियों के पास आगे बढ़ाने के लिए कोई सपोर्ट है और ना हीं जॉब सिक्योरिटी, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी जब तक
अपनी जॉब और लाइफ सिक्योर नहीं देखेंगे तब तक खेल में नहीं आते हैं वही खेल संघ की बात करें तो यहां वैसी सुविधा नहीं है जिस प्रकार का होनी चाहिए।
एक बात और है कि भारत में अगला ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने की बात कर रहा है। मुझे विश्वास है कि अगला ओलंपिक यहीं हो। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अगले ओलंपिक में भारत के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लें।
अभी जो ओलंपिक हुआ उसमे मात्रा 117 डेलीगेट्स ही शामिल हुए। जबकि इतने बड़ी आबादी वाले देश से इतने कम लोग खेलने के लिए जा रहे हैं यह चिंता का विषय है। इसको बढ़ाने की जरूरत है।
आज जरूरी है कि सरकार, बड़ी संस्था सामने आएं और ऐसे खिलाड़ियों का सहयोग करें जो आगे खेलना चाहते हैं जो देश के लिए मेडल लाना चाहते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार जसवंत क्लॉडियस ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बहुत सारी संभावनाएं उभर कर सामने आया। यहां पर खेल संघ की गठन भी हुआ। धीरे धीरे खेल गतिविधियां बढ़ी, तारीफ की बात यह है
कि जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ उस समय खेल को लेकर किसी प्रकार का खेल संगठन छत्तीसगढ़ में नहीं था, बाद में खेल अधिकारी और राजनेताओं की कड़ी मेहनत किया और आगे बच्चों के भविष्य को संवारने में लग गए
उन्होंने कहा कि लगातार खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित किया गया। लेकिन आज नेशनल और अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए
जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ को खिलाड़ी देना चाहिए वह अभी तक नहीं दे पाया है हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी दें।
दैनिक भास्कर के स्पोर्ट्स रिपोर्टर सुमय कर ने कहा छत्तीसगढ़ में स्कूल लेवल पर हमारी तैयारी तो अच्छी है लेकिन कॉलेज में आते-आते खेल खत्म हो जाता है स्कूल लेवल पर हमारे पास ओलंपिक और नॉन ओलंपिक दोनों गेम है
लेकिन कॉलेज आते-आते वह खेल आधे हो जाते हैं कॉलेज में खिलाड़ियों की तैयारी के लिए ट्रायल तक नहीं लिया जाता है और सीधा टीम भेज दी जाती है ऐसे में स्कूल कॉलेज के बाद जब ओपन में आते हैं तो सही न्याय नहीं मिल पाता है
तीन-चार दिन की ट्रायल एक दिन में ही निपटा दिया जाता है ऐसे में अच्छे खिलाड़ी कैसे चयनित होंगे, उन्होंने कहा कि अगर जमीनी स्तर पर देखें तो ऐसी कोई चीज नहीं कर रहे हैं जिससे अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकते हैं आज
जरूरत है खिलाड़ियों को परखने की उसे अच्छे कोच की और उस अवसर देने के तब जाकर अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे और देश के लिए खेलेंगे
चंद्रशेखर ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे खिलाड़ी हैं
जिनमे प्रतिभा कूट कूट कर भरा हुआ है। लेकिन आज खिलाड़ियों को वैसी व्यवस्था और वैसी सुविधा नहीं मिल पा रही है।
शेख इब्राहिम ने कहा कि आज जरूरी है कि प्रतिभावान बच्चों को परखने और निखारने की। हमारी कोशिश है कि ऐसे बच्चे जो प्रतिभावान हैं और जो खेलना चाहते हैं उनको अवसर प्रदान कर रहे हैं ताकि वह आगे बढ़े और प्रदेश और देश के लिए मेडल जीते।
मिलिंद गौतम जी ने कहा देश और पूरी दुनिया में क्रिकेट को लेकर जिस प्रकार की दीवानगी है। मेरा मानना है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार को क्रिकेट के अलावा सभी खेलों को प्रमोट करे। क्योंकी खिलाड़ी सभी हैं और अपने अपने खेल के क्षेत्र में सभी महारथ रखते हैं।
Jammu and Kashmir assembly elections : BJP ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट की जारी
खेल से जुड़ी प्रमुख बिंदु
0भारत और छत्तीसगढ़ में है प्रतिभावान खिलाड़ी, प्रतिभा की पहचान कर सुविधा देने की है जरूरत,
0छत्तीसगढ़ में खेल संगठन और खिलाड़ियों को मजबूत करने की जरूरत
0खिलाड़ियों को रोजगार और लाइफ सेक्युरिटी देने से बढ़ेंगे प्रतिभागी,
0खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं कहीं ग्राउंड तो कहीं कोच नहीं, आर्थिक सपोर्ट देने की भी है जरूरत
0छत्तीसगढ़ सहित देश भर में अच्छे कोचों की है जरूर
0खिलाड़ियों को नहीं मिलते हैं अच्छे और पर्याप्त डाइट
0विषम परिस्थितियों में खिलाड़ी करते हैं अपनी प्रतियोगिता की तैयारी इससे नहीं हो पाता है लक्ष्य पर फोकस
0 जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को पहचानना और उनको तरासने की है जरूर,
0सुदूर क्षेत्रों के खिलाड़ी बस एक प्रतिभावान खिलाड़ी बनकर रह जाते हैं नहीं मिलती है अवसर,
0स्कूल से लेकर कॉलेज लेवल तक के खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा का पहचान कर देना होगा मौका दिखेगा अच्छे रिजल्ट,
0प्रदेश सहित देशभर में सरकार और अच्छे संस्थानों को आना होगा आगे देश प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं,
0डाइट, ट्रेवलिंग से लेकर ग्राउंड तक खिलाड़ियों को देने होंगे अच्छी सुविधा मिलेंगे अच्छे रिजल्ट,
0सभी खेलों को एक समान देखने की जरूरत कोई खेल छोटा या बड़ा नहीं
02036 में मेजबानी करने को हैं तैयार, लेकिन क्या व्यवस्था है प्रयाप्त?
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.